शामली, अगस्त 7 -- बुधवार को प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ श्री बाला जी धाम मे नमेदेश्वर शिव पिण्डी, नंदी भगवान की प्रतिमा की विधि विधान से आचार्य प' राहुल शास्त्री प. रामानुज शास्त्री प. सुमित शास्त्री ने पूजा अर्चना कराई तत्पश्चात डी जे, नताशा, ढोल नगाडो के साथ शोभा यात्रा निकाली शोभा यात्रा मे युवाओं महिलाओं ने ऊ नम: शिवाय का जाप करते हुये हर हर बम बम का उद्घोष किया शोभा यात्रा का स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। शोभा यात्रा मो ० कान्गोयान, खैल, टंकी चौथ मुख्य बाजार से होती हुई मंदिर प्रागण मे समाप्त हुई नगर परिक्रमा के पश्चात आयोजित सत्संग मे शाकुम्भर सिद्ध पीठ से आये प० राहुल शास्त्री ने कहा विधी केवल किसी व्यक्ति .विशेष को प्रसन्न करने के लिए हमारे कर्म नहीं होने चाहिए। जब अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए हमारे द्वारा कार्य...