बगहा, फरवरी 10 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। उत्तर बिहार के प्रमुख शिवालयों में शामिल नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण व चहारदीवारी निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्य मंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा। जिसपर 1 करोड़ 69 लाख 51 हजार रुपए खर्च होंगे। विभाग के स्तर पर इसकी तकनीकी स्वीकृति मिल गई हैं। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही निविदा की प्रकिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। नगर परिषद की सभापति गीता देवी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस राशि से मंदिर के चहारदीवारी निर्माण के साथ साथ परिसर के सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा। इस योजना की तकनीकी स्वीकृति मिलने से नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। इस योजना की मंजूरी मिलने से नगरवासियों की लंबे समय से इसके सौंदर्यीकरण की मांग पूरी हो गई हैं। उल्लेखनीय है ...