गिरडीह, फरवरी 19 -- गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के नर्मदा धाम के बगल में नगर निगम द्वारा फेंके गए कूड़े और झाड़ी में मंगलवार को असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई। इस कारण ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी। पूरा इलका धुआं-धुआं हो गया। इसके बाद कई लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि किसी ने कूड़ा और झाड़ी में आग लगा दी जिससे यह धुआं उठ रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम वाहन के साथ पहुंची और आग को बुझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...