बलिया, मई 19 -- बलिया। शहर के सतनी सराय (बड़ी मठिया) मोहल्ला में सोमवार की शाम युवकों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गयी। हालांकि संयोग से गोली किसी को लगी नहीं। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच व आरोपियों की तलाश करने में जुट गयी। गोली चलने के बाद से मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं। घटना के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गये। नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि किसी नर्तकी को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान एक सिपाही के पुत्र ने गोली चला दी। उनका कहना है कि गोली किसी को लगी नहीं है। बताया कि मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...