बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया। मुुफस्सिल थाना के रामपुर बैरागी गांव में सरकारी पिस्टल नर्तकी के हाथ में देकर डांस कराने के मामले में शामिल गोपालगंज के कुचायकोट थाना में तैनात दो सिपाहियों समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी हैं। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलिया निवासी सिपाही अमित चौधरी तथा अग्निशमन के सिपाही अनमोल तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कुचायकोट थाना गयी थी। दोनों पुलिसकर्मी का मोबाइल बंद था और वे फरार पाए गए। शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं होने पर उनकी चल-अचल संपति को कुर्क होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...