महाराजगंज, जून 2 -- झनझनपुर। चौक क्षेत्र के एक नगर निवासी एक शख्स नर्तकी को लेकर फरार हो गया। उसकी पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है युवक को अपने क्षेत्र के आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी से प्रेम हो गया। दोनों फरार हो गये। इसकी भनक युवक की पत्नी को लगी तो उसने थाने पहुंचकर पति को वापस बुलाने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...