संभल, जनवरी 2 -- चन्दौसी इंटर कॉलेज चन्दौसी के मैदान पर सीआईसी कप क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें नरौली के सरदार सिंह इंटर कॉलेज व सिल्वर स्टोन स्कूल ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहला मैच सरदार सिंह इंटर कॉलेज नरौली व सेक्रेड हार्ट स्कूल चन्दौसी के बीच हुआ। सेक्रेड हार्ट ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए। सेक्रेड हार्ट की ओर से धनंजय ने 43, संगम ने 29, समर्थ ने 28, सूरज ने 20 रन बनाए।नरौली की ओर से जुबेर व पीयूष ने 2 - 2, सुहेल व रवि ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नरौली की पूरी टीम 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर 130 रनों पर आल आउट हो गयी और इस प्रकार सीआईसी कप के इतिहास में पहली बार मैच टाई हो गया। मैच का निर्णय निकालने के लिए सुपर ओवर खेला ग...