नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान ने सत्र अदालत में आरोपपत्र दायर होने के बाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका वापस ले ली है। बाल्यान के वकील ने हाईकोर्ट में बुधवार को कहा कि अब हालात बदल गए हैं, इसलिए वह जमानत याचिका वापस लेना चाहते हैं। कोर्ट में बाल्यान की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। दरअसल, बीते सोमवार को राउज एवेन्यू अदालत ने बाल्यान के खिलाफ मकोका मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर पूरक आरोप-पत्र पर संज्ञान लिया था। आरोप-पत्र में चार आरोपियों साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू, ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा और नरेश बाल्यान के नाम शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि ये चारों आरोपी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के लिए काम कर रहे थे।...