मिर्जापुर, अगस्त 31 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रघईपुर गांव में रविवार को काशी दंगल समिति की ओर से संपन्न हुई कुश्ती दंगल में नगर क्षेत्र के घोड़े शहीद अखाड़े के पहलवानों का दबदबा रहा। आखिरी बाजी में प्रयागराज के नरेश ने मिर्जापुर के टमाटर पहलवान को ढाक दाव से पराजित कर ईनामी राशि अपने नाम किया। घोड़े शहीद अखाड़े के प्रकाश, मनोज, कछवां की खुशबू ने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देकर वाहवाही बटोरी। ग्रामप्रधान सुरेंद्र सिंह माने ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ कराया। राधेश्याम उपाध्याय निर्णायक रहे। प्रेम बहादुर सिंह,नवीन उपाध्याय, ज्ञानचंद उपाध्याय, अनूप, शिवम, विपिन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...