गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा पहलगाम हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। श्री सिंह ने कहा किसान यूनियन के अध्यक्ष का पाकिस्तान के पक्ष में बयान शर्मनाक है। उन्हें भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान का पानी रोकने के निर्णय पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने पर देश से माफी मांगनी चाहिए। श्री सिंह ने ऐलान किया कि किसान मोर्चा के सदस्य यूनियन के अध्यक्ष के गांव जाकर उनका घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...