नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में गुरुवार रात स्पेशल स्टाफ ने मुठभेड़ के बाद झपटमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आफताब आलम के तौर पर हुई। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि आफताब झपटमारी, लूट और हत्या की वारदातों में शामिल था। स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की टीम को सूचना मिली थी कि आफताब नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के जी ब्लॉक में आने वाला है। इस पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की। थोड़ी देर में आफताब वहां स्कूटी से पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर वह दो राउंड फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...