रिषिकेष, जुलाई 6 -- राष्ट्रीय काजला खाप ने उत्तराखंड में कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें नरेंद्र काजला को अध्यक्ष बनाया गया है। नये अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के साथ सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़कर भाग लेने की बात कहीं। कहा कि जरूरतमंदों की मदद के साथ समाज के उत्थान के पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। रविवार को रायवाला में काजला खाप समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें नरेंद्र काजला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय काजला खाप के संरक्षक प्रदीप काजला व अध्यक्ष राहुल काजला ने उन्हें पगड़ी पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी। नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र काजला ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा। कार्यकारिणी के गठन से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मेरी प्राथमिकता पारदर्शिता के साथ संगठन की आर्थिक स्थ...