टिहरी, मार्च 16 -- बीती देर शाम को सुरकंडा मंदिर से ऋषिकेश की और लौट रही एक कार कुम्हारखेड़ा तिराहे से चार किमी आगे गुजराड़ा सड़क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया। घायलों के परिजनों को पुलिस ने तत्काल सूचना दी है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को बीते देर शाम जैसे ही कार दुर्घटना की सूचना मिली नरेंद्रनगर पुलिस तत्काल टीम व एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। कार सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिरी मिली। जिसमें राजीव कंडवाल (48) पुत्र अमरदीप कंडवाल और देवेंद्र नेगी (35) पुत्र स्वरूप सिंह दोनों ही निवासी 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश घायल मिले। जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला उप चिकित्सालय नरेंद्र...