चम्पावत, मार्च 2 -- कोतवाली पुलिस ने नरियालगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम सनिया से एक व्यक्ति जो अपनी परचून की दुकान की आड़ में ग्रामीणों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजेश खर्कवाल उर्फ राजू निवासी ग्राम सनिया थाना एवं जनपद चम्पावत को छह पव्वे देसी मसालेदार शराब, दो पव्वे खाली देसी शराब माल्टा मार्क, एक पव्वा खाली मैकडॉवेल व्हिस्की, एक पव्वा खाली मैकडॉवेल रम का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल चंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार और पीआरडी ईश्वरी जोशी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...