लखनऊ, जून 19 -- नरही इलाके के लोगों को आखिरकार राहत मिली है। पिछले कई दिनों से मटमैले और बदबूदार पानी की समस्या झेल रहे इस क्षेत्र में गुरुवार को अपेक्षाकृत साफ पानी की आपूर्ति की गई। स्थानीय निवासी आलोक गुप्ता ने बताया कि आज पानी काफी हद तक साफ आया है और पहले की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि जलकल विभाग के कर्मचारी आज भी क्षेत्र में पहुंचे और पानी का सैंपल लिया। विभाग की लगातार निगरानी और कार्रवाई के चलते जल आपूर्ति में सुधार देखने को मिला है। आलोक गुप्ता ने कहा, कि अब पानी में बदबू नहीं है, रंग भी साफ है। हालांकि पूरी तरह से पीने लायक कहना अभी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन पहले जैसी स्थिति नहीं रही। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह से नरही समेत हजरतगंज के कई इलाकों में गंदे पानी की शिकायतें मिल रही थीं। नागरिकों ने जलकल विभाग से लग...