लखनऊ, जून 18 -- दावों के बावजूद नहीं मिला साफ पानी जलकल अधिकारी ने नमूने लिये लखनऊ। प्रमुख संवाददाता हजरतगंज क्षेत्र के नरही में मंगलवार को एक बार फिर लोगों के नलों से मटमैला और गंदा पानी आया। स्थानीय निवासी पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंतित हैं। जलकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। निवासियों का कहना है कि पानी अभी भी पीने लायक नहीं है। कुछ दिनों पहले जलकल जीएम ने खुद मौके पर जांच की थी और पानी के सैंपल लिए थे। उस सैंपल का क्या हुआ, कुछ पता नहीं। नरही निवासी आलोक गुप्ता ने बताया, आज जो पानी आया वह कल की तुलना में थोड़ा बेहतर जरूर है, लेकिन अभी भी पूरी तरह से साफ नहीं है। पानी में हल्की बदबू और मटमैलापन बना हुआ है। इस पानी को नहाने और कपड़े धोने के लिए तो किसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन पीने क...