मधुबनी, नवम्बर 7 -- लौकही, निज संवाददाता। नरहिया थाना के नरहिया बाजार स्थित स्वर्णकार ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरी हो गई। इस मामले में दुकानदार पप्पू कुमार सोनी ने आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने दर्शाया है कि वह शाम में दुकान बंद कर अपने घर भूतहा चला गया। जब वे सवेरे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का गेट काटे हुआ है। अंदर जाने पर पाया कि उसके दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण नहीं है। उन्होंने करीब चार लाख 25 हजार मूल्य के आभूषणों की चोरी होने की बात कही है। यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...