जौनपुर, अगस्त 21 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के नरहन चकरारेत गांव में कई स्थानों पर बिजली के तार 100 से 200 मीटर तक बिना खंभों के लटके हुए हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है। स्थानीय निवासी रवीन गुप्ता, आशीष गुप्ता, संतोष गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, टिंकू यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि काफी दिनों से तार झूल रहे हैं। रवीन गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण गोविंद ने बताया कि कुछ स्थानों पर खंभे होने के बावजूद भी तार लंबी दूरी तक लटके हुए हैं। संतोष गुप्ता ने कहा कि उनके घर की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है। उनके घर की एंगल पर बिजली का तार लटका हुआ है, जिससे परिवार खतरे में है। कई बार शिकायत करने के ब...