नवादा, सितम्बर 29 -- नरहट, एक संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित एक इमारत इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। विशेष रूप से अस्पताल की छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों और अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक जानलेवा खतरा बन गई है। हर दिन प्लास्टर के टुकड़े गिर रहे हैं। बरसात के मौसम में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब छत से पानी टपकता है और दीवारों में सीलन भर जाती है। सीएचसी स्थित आंख जांच ओपीडी व लैब कक्ष की छत का भी हाल बेहाल है। जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ चुका है और सरिए बाहर झांक रहे हैं। हल्की सी बारिश में भी छत से पानी टपकने लगता है, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। मरीजों और उनके तीमारदारों को हर पल यह डर सताता है कि कहीं छत का कोई बड़ा हिस्सा उन पर न गिर जाए।...