बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- क्षेत्र के गांव नरसेना में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर सुनील सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ठाकुर सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता वयोवृद्ध राम रतन सिंह ने संचालन लाला उर्फ विनोद राणा ने किया। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि ठाकुर सुनील सिंह को बुके भेंट कर और भगवान श्रीराम का पटका पहनाकर स्वागत किया। ठाकुर सुनील सिंह ने कहा कि रामलीला का आयोजन भारत की परंपरा और भगवान श्रीराम के आदर्श पर चलने की प्रेरणा देता है। यह विरासत हमें सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा कि रामलीला के आयोजन से युवा पीढ़ी को पिता का सम्मान करने और सत्य धर्म का पालन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। पहले दिन रामलीला में नारद मोह ...