लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। गांधीनगर में राजीव पटेल के आवास पर आयोजित श्रीभगवत कथा एवं दिव्य सत्संग का समापन भक्ति और आध्यात्मिक रस में डूबा रहा। अंतिम रात्रि में सद्गुरु शरण ने नरसी का भात प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। बीच-बीच में प्रस्तुत किए गए भजनों ने पूरे परिसर को मंत्रमुग्ध कर दिया। सद्गुरु शरण ने भक्तों को समझाया कि मानव जीवन का कल्याण केवल भगवान के भजन से संभव है। उन्होंने दोहा सुनाते हुए कहा कि बिना हरि भजन के मनुष्य जीवन रूपी सागर को पार करना कठिन है। इस दौरान पीलीभीत की बरखेड़ा के विधायक और स्वामी प्रवक्ता नंद जी महाराज ने भी प्रवचन दिया। स्वामी जी ने मानव शरीर की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शरीर को संचालित करने वाली शक्ति के निकलते ही यह शरीर निष्प्राण हो जाता है। उनके प्र...