घाटशिला, नवम्बर 4 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ राय एवं कालिंदी पाड़ा में रविवार की देर रात ग्रामीणों ने एक दुर्लभ प्रजाति के जीव को देखा। जिसे ग्रामीणों ने बड़ा नेवला समझा, फिर इसकी सूचना प्रभागीय वन विभाग के पदाधिकारी (डीएफओ) जमशेदपुर को सूचना दी। सूचना पर पदाधिकारी ने चाकुलिया से वन अधिकारियों को मौके पर भेजा। जिसमें प्रभारी वनपाल कल्याण प्रसाद महतो, एसबीओ सुमित कुमार पाठक, कुलदीप कुमार एवं विपिन कुमार की टीम ने पहुंचकर साहसी नवयुवक बिट्टू राय व किशन राय द्वारा कब्जे में लिए गए पैंगोलीन को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। पैंगोलीन को पकड़कर पदाधिकारी किसी सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए लेकर चले गए। वन विभाग की टीम ने बताया पैंगोलिन ठंडा और पहाड़ी अंचल में रहने वाला तथा अत्यंत ही शर्मीला किस्म का जीव है। यह जीव मि...