घाटशिला, अक्टूबर 6 -- जादूगोड़ा। जीवन ज्योति सेवा समिति द्वारा रविवार को समुदायिक भवन नरवापहाड़ में प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी सुरेश मुर्मू (महासचिव) द्वारा दी गई कि आगामी 11 अक्तूबर को सामुदायिक भवन नरवा पहाड़ ए/टाइप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। लोगों से अपील की गई की शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। बाप्पी नमाता (मुख्य संरक्षक) ने कहा कि इस वर्ष 300 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर सदस्य बिरेन टुडू, मांझी बाबा दिशोम जाहेरगाढ़ नरवा कॉलोनी, प्रभात किस्कू माझी बाबा हाड़तोपा, राजेश मुर्मू, दिलीप मुर्मू, दुखु मुर्मू, लखन मुर्मू, लखन सरदार बंगल टुडू, सुशील किस्कू, मुकेश माझी, डोगोल डिग्गी एवं कुमारी कविता मुर्मू आदि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...