पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार का पूरा दिन ठंडी हवा और नरम धूप के बीच बीता, जिससे जिले में सर्दी का अहसास और गहराता रहा। मौसम साफ रहने के बावजूद पछिया हवा की तेज रफ्तार ने तापमान से ज्यादा शीतलहर जैसा माहौल बनाया। लोगों ने दिनभर हल्की सर्द हवा का सामना किया, जबकि सुबह के समय कुहासे ने दृश्यता प्रभावित की। रविवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह वही न्यूनतम तापमान है जो शनिवार को भी रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन तेज चली पछिया हवा ने रविवार को सर्दी अधिक महसूस कराई। सुबह कुहासा छाया रहा, हालांकि धूप निकलने के बाद आसमान धीरे-धीरे पूरी तरह साफ हो गया। आद्रता के स्तर में भी गिरावट देखने को मिली। सुबह की आद्रता 77 प्रतिशत, जबकि शाम की आद्रता 69 प्रतिशत दर्ज की...