मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- नार्दन रेलवे मेंस यूनियन(नरमू) व रेल प्रशासन के बीच पीएनएम (स्थाई तंत्र वार्ता)गुरुवार को को होगी। दो दिन चलने वाली पीएनएम में इस बार रेल फाटकों पर प्वाइंटस व गेटमैनों की आठ घंटे से अधिक डयूटी एजेंडे का प्रमुख बिन्दु होगी। डयूटी से अधिक कार्य के बावजूद ओवरटाइम न मिलने की समस्याएं रखीं जाएंगी। एनआरएमयू के अनुसार रेलवे के साथ संगठन की पीएनएम 16-17 अक्तूबर को होगी। डीआरएम दफ्तर में मनन सभागार में होने वाली बैठक में गेटों पर प्वाइंटस व गेटमैन से डयूटी से अधिक कार्य लेने का मामला प्रमुख होगा। नरमू के मंडल सचिव राजेश चौबे व मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि गुरुवार से होने वाली स्थाई तंत्र वार्ता में एजेंडे में सौ से अधिक बिन्दु होंगे। उनका कहना है कि नियम है कि गेटों पर बारह घंटे के बाद दो वीकली रेस्ट जरुरी है। पर उन...