बक्सर, मई 19 -- चौसा। मुफस्सिल पुलिस ने रविवार की शाम में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नरबतपुर से शराब और बीयर के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित सुनील चौधरी पिता रामाश्रय चौधरी और प्रेमचंद चौधरी पिता स्व. कमल चौधरी नरबतपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से कुल 143 पीस देसी-विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई है। इसमे 200 एम एल की ब्लू लाइम देशी शराब की 90 पीस, 8 पीएम व्हिस्की की 48 पीस व 500 एम एल की 5 पीस बीयर शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...