अररिया, जनवरी 9 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही वार्ड संख्या दो से एक भोज खाने पहुंचे व्यक्ति की अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित बाइक मलिक के द्वारा नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है। थाना में दिए आवेदन में xफरही वार्ड छह निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि डिस्कवर गाड़ी जो फारबिसगंज के परवाहा निवासी दिलीप कुमार राय से खरीद किया था जबकि गाड़ी का ट्रांसफर अपने नाम से नहीं कराए थे जो गाड़ी से दो जनवरी को भोज खाने के लिए फरही वार्ड संख्या दो रामानंद गोईत के दरवाजे पर गया था। जब भोज खाकर वापस लौटा तो बाइक गायब था। काफी खोजबीन के बाद सुराग नहीं मिलने पर नरपतगंज थाना में आवेदन देने की बात कही। इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...