बागेश्वर, अक्टूबर 24 -- नव युवक मंगल दल नरगोली के तत्वावधान में दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। नरगोली ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी सौंपी। नरगोली के खेल मैदान में शुकावार को राठौर ट्रैवल्स अठपैसिया व नरगोली टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए नरगोली की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने एक लाख की धनराशि मंच सौंदर्यीकरण के लिए देने की घोषणा की। रवि रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य बनैगांव रावतसेरा ने 50 हजार देने की घोषणा की है। मैन ऑफ द सीरीज निखिल थापा, मैन ऑफ द मैच रोहित देव, बेस्ट डिफेंडर गिरीराज रौतेला, बेस्ट लिफ...