बिजनौर, सितम्बर 18 -- गुलदार के बाद क्षेत्र में बंदरों के आतंक है। अचानक तीन दिन में 50 से अधिक बंदरो की फ़ौज ने खेतों में भारी नुकसान किया। किसान पहरा देकर फसल बचाने को मजबूर है। नरगदी खोशपुरा के किसानों का आरोप है कि तीन दिनों से 50 से ज्यादा बंदरों की संख्या गांव में आ गई है। जिस कारण ग्रामीण ओर किसान परेशान है। बंदरो की फ़ौज किसानों की गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रही है। बुधवार को ग्रामीणों ने खोशपुरा के शिव मंदिर पर अनाउंसमेंट कराई। भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर बंदरों को भगाने के लिए निकले। किसान कुलबीर चौधरी, कलवा, दीपेंद चौधरी, बाबू चौधरी, रविल शर्मा, विश्वास चौधरी, विजयपाल चौधरी, अमित चौधरी, हिमांशु चौधरी, अनुज त्यागी, विवेक चौधरी आदि का कहना है कि अभी गांव से गुलदार का डर खत्म नहीं हुआ अब बंदरों का आतंक शुरू हो चुका ...