मोतिहारी, नवम्बर 6 -- छौड़ादानो, निज संवाददाता। लखौरा आदापुर रोड में नरकटिया बाजार के पास गुरुवार की शाम एक यात्री बस पलट गई। बस पलटने का कारण बस का अगला टायर फटना बताया गया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए उक्त सड़क पर अफरातफरी मच गई। अगल बगल के लोग वहां दौड़ कर पहुंचे। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। घटना की बाबत दरपा थाना क्षेत्र के भतनहिया गांव निवासी हरि महतो ने बताया कि उनकी बेटी सुनीता देवी के सीने में गंभीर चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया है। घायल लोग नरकटिया बाजार पर अपने स्तर से प्राइवेट क्लिनिक म...