भागलपुर, अगस्त 7 -- प्रखंड अंतर्गत नरकटिया जमींदारी तटबंध पर गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण खतरा मंडरा रहा है। वर्ष 2016 में कटाव से प्रभावित यह इलाका इस समय डेंजर जोन बना हुआ है। महज 24 से पच्चीस इंच पानी बढ़ने पर बांध के ऊपर से बहाव शुरू हो सकता है। लतामबाड़ी के पास मिट्टी माफिया द्वारा पहले किए गए कटाव को समाजसेवियों ने अस्थायी रूप से भरा था, लेकिन वह अब भी कमजोर है। बांध टूटने की स्थिति में सोनवर्षा, मिल्की, विक्रमपुर और बिहपुर के लाखों लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों में भय और आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...