बगहा, मई 10 -- नरकटियागंज,हिसं। रेल प्रशासन द्वारा रक्सौल व उधना के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है। इस ट्रेन का परिचालन नरकटियागंज जंक्शन होकर किया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल ट्रेन 17 मई से 26 जुलाई 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.30 बजे खुल कर 5.53 बजे सिकटा, 6.20 बजे नरकटियागंज, 7.00 बजे बगहा समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार की दोपहर 12.35 बजे उधना पहुंचेगी। इसी प्रकार 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 18 मई से 27 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को उधना से दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर सोमवार की रात 10.20 बजे बगहा, 10.55 बजे नरकटियागंज, 11.20 बजे सिकटा होते हुए मंगलवार की रात्रि 12.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन के परिचालन से इस रूट के रेल यात्रियों को...