बगहा, अगस्त 4 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के सितवापुर गांव से स्कूल जाने के दौरान छात्र नदीम अख्तर ( 14 ) लापता हो गया है। घटना 30 जुलाई की है। वह वर्ग नौ का छात्र है। मामले में सितवापुर गांव निवासी उसकी मां समसेजहां खातून ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया गया है कि उसका पुत्र नदीम 30 जुलाई को गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने गया था। किंतु स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही बच्चे को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...