बगहा, मई 25 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ दो लड़कियां गायब हो गई हैं। मामले में लड़की की मां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए धुमनगर बेलवा टोला निवासी समीर आलम, साकीर मियां समेत 5 लोगों को आरोपित किया गया है। आरोप है कि उसकी पुत्री व भतीजी घर से एक साथ निकली और देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपितों ने शादी की नीयत से दोनों का अपहरण कर लिया है। पूछताछ करने पर उनके घरवाले ने गाली गलौज कर भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...