बगहा, फरवरी 15 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में पश्चिम चंपारण जिले से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला के लिए नरकटियागंज जंक्शन से स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम वाणिज्य द्वारा जारी एक पत्र में दी गई है। पत्र में बताया गया है कि कुंभ स्पेशल ट्रेन 21 से 25 फरवरी तक प्रतिदिन नरकटियागंज जंक्शन से शाम चार बजे खुलेगी। इस प्रकार कुंभ स्पेशल ट्रेन लगातार पांच दिन चलेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा,वाराणसी होते हुए प्रयागराज तक किया जाएगा। पत्र में बताया गया है कि ऐसी संभावना है कि 21 से 25 फरवरी के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मह...