बगहा, अक्टूबर 11 -- नरकटियागंज। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को शुरू होगी। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। नरकटियागंज व सिकटा विधानसभा का नामांकन होगा। एसडीएम कक्ष में नरकटियागंज एवं डीसीएलआर कार्यालय कक्ष में सिकटा विधान सभा के उम्मीदवार नामांकन पत्र दे सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास बैरियर बनाए गयेे हैं। वहां दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी। गौरतलब हो कि नरकटियागंज विधानसभा का निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं सिकटा विधान सभा का निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर चंद्रशेखर कुमारन हैं।

हिंदी हिन्दु...