बगहा, जून 3 -- नरकटियागंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 नई एएनएम ने योगदान किया हैं। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के 50 स्वास्थ्य केंद्रों का सुचारू संचालन शुरू हो गया है। नवागंतुक नई एएनएम के साथ सोमवार को बैठक करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 56 स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें उप स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं। अब तक 44 स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम कार्यरत थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...