दरभंगा, अक्टूबर 16 -- नरकटियागंज,हमारे संवाददाता। नरकटियागंज विस के 326 तथा सिकटा के 343 बूथों के लिए ईवीएम मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्री पोल ईवीएम को कृषि बाजार परिसर में बने डिस्पैच सेंटर पर गोदाम में सुरक्षित रखा जाएगा। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ईवीएम 22 अक्टूबर को डिस्पैच सेंटर पर पहुंच जाएगा। उनके रख-रखाव और सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में क्रमवार ईवीएम रखने के लिए फर्श पर बूथ नंबर अंकित किए जा रहे हैं। नंबर के हिसाब से ईवीएम रखने की व्यवस्था की गयी है। सिकटा विधानसभा क्षेत्र के आरओ चंद्रशेखर कुमारन ने बताया कि ईवीएम के रख रखाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की गयी हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों के आवासन, पेयजल...