बगहा, मार्च 11 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के रामपुर तुतुहिया गांव में विवाहिता की हत्या कर शव जला देने की घटना घटी है। घटना रविवार की बताई जा रही है। विवाहिता की पहचान रामपुर तुतुहिया के सनोज बिन की पत्नी बिंदु देवी (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार है। जानकारी मिलने पर पहुंचे लौकरिया थाने के पिता रामपुर सुभाषनगर के अंबिका बिन ने पुत्री दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर शव जला देने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पिता की शिकायत पर पति सनोज बिन, ससुर शिवधर बिन, देवर बागड़ बिन समेत छह लोगों को आरापित किया गया है। ससुराल वालों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। विवाहिता का कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीण शव जला देने की बता कह ...