बगहा, जुलाई 26 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर बरगजवा निवासी मंदिर के पुजारी रवि प्रकाश गिरी (83) से नरकटियागंज में एक अपराधी ने झांसा देकर 46 हजार रुपये ठग लिये हैं। घटना 24 जुलाई को नरकटियागंज एसबीआई मेन ब्रांच के समीप की है। बाइक सवार अपराधी ने पुजारी का मोबाइल फोन भी गायब कर दिया है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुजारी रवि प्रकाश गिरी की शिकायत पर शिकारपुर थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।रवि प्रकाश गिरी ने एफआईआर में बताया है कि वे एसबीआई बैंक से दो हजार पांच सौ रुपये निकालकर दवा खरीदने के लिए एक दुकान पर गए। दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने कहा कि आपका एक ...