बगहा, दिसम्बर 23 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। शिकारपुर थाना क्षेत्र के केसरिया गांव में सोमवार की शाम में अलाव सेंकने के दौरान किसान बलिराम महतो (80) के शरीर में आग लग गई। आग से वे बुरी तरह झुलसकर खेत में ही बेहोश होकर गिर गये। ढूंढ़ते हुए परिजन पहुंचे तो उन्हें नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। जीएमसीएच में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। केसरिया पंचायत की मुखिया अलिफतारा खातून व उनके प्रतिनिधि तारिक अनवर ने घटना की पुष्टि की है। पोता राहुल कुमार ने बताया कि मेरे दादा बलिराम महतो सोमवार को दिन में ही खेत में काम करने गए थे। दिन भर वे खेत में काम करते रहे। शाम में ठंड लगने पर खेत ही उन्होंने गन्ने का पतहर...