मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग एक तरह से नये सॉफ्टवेयर में उलझ कर रह गया है। नये सॉफ्टवेयर से काम में गति क्या आएगी, उल्टा विभाग का पूरा कामकाज ही धीमा हो गया है। एक पखवाड़ा बाद भी पूरे जिले में डाक विभाग का काम पूर्व की क्षमता का महज 50 प्रतिशत ही हो रहा है। दो अगस्त को एक साथ सभी डाकघरों में एडवांस पोस्ट पोस्टल तकनीक (एपीटी) 2.0 सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया गया था। बंगलुरू स्थिति विभाग के मुख्य सर्वर में नये सॉफ्टवेयर के कारण आई परेशानी अब तक ठीक नहीं की जा सकी है। इससे काउंटर के अलावा अन्य प्रकोष्ठों में काम करने वाले कर्मियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सोमवार को भी प्रधान डाकघर सहित जिले के सभी डाकघरों में खासकर डाक पत्रों की रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट की बुकिंग बुरी तरह से प्रभावित रही। अधिकांश उपभोक्ताओं को नि...