अयोध्या, जनवरी 23 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के नये सीएमओ डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले यहां सीएमओ के रुप में तैनात रहे डा. सुशील कुमार बानियान का स्थानांतरण संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ के पद पर हुआ था। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. बृजेश सिंह की मौजूदगी में नये सीएमओ ने कार्यभार ग्रहण किया। नवागत सीएमओ डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया ने बताया कि शासन द्वारा दी गई योजनाओं व अभियानों को शत प्रतिशत जमीनी स्तर पर लागू करना प्राथमिकता रहेगी। जिले में मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं की समीक्षा भी शुक्रवार को किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...