बेगुसराय, सितम्बर 14 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 22 स्थित बीहट मध्य विद्यालय परिसर में नये कला मंच का निर्माण किया जाएगा। नये कला मंच के निर्माण के लिए अधूरे तथा जर्जर कला मंच को शनिवार को तोड़कर हटा दिया गया। अर्द्धनिर्मित कला मंच के जर्जर रहने के कारण इसके कभी भी धराशायी होने को लेकर लोग आशंकित थे। स्थानीय लोगों तथा बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद की शिकायत पर जेई रंधीर कुमार से उक्त कला मंच की स्थिति की जांच करायी गई थी। तत्कालीन जेई ने भी कला मंच के पूरी तरह से जर्जर रहने को लेकर अपना प्रतिवेदन समर्पित किया था। उसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप के आदेश पर कनीय अभियंता ने जर्जर कलामंच को तोड़कर हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...