भागलपुर, दिसम्बर 30 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नये साल में जिला परिषद आंतरिक संसाधन में बढ़ोतरी के लिए आय का स्रोत बढ़ाएगा। इसको लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिपिन कुमार मंडल ने सोमवार को एसीईओ से जिप से आवंटित दुकानों के किराये की लिस्ट देने को कहा है। अध्यक्ष ने जिप के नाजिर को योजनावार मौजूदा रकम की जानकारी भी मांगी है। अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से अनुशंसित कई योजनाओं की राशि में इजाफा होगा। पिछली बार जिन पार्षदों को कम रकम का काम दिया गया था, उसे संशोधित करते हुए नई योजनाओं को शामिल किया जाएगा। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सभी जिला परिषद सदस्यों को सम्मानजनक आवंटन दिया जाएगा। ताकि वे अपने क्षेत्र में पूरा विकास कर सकें। सोमवार को अध्यक्ष ने पूरा समय कार्यालय में दिया। उपाध्यक्ष प्रणव कुमार के साथ विकास संबंधित योजनाओं से लेकर 15वीं वित्त आ...