हरदोई, फरवरी 11 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए सर्किल रेट पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि सभी आपत्तिकर्ताओं के साथ व्यापक विचार विमर्श किया जाए। न्यायोचित ढंग से आपत्तियों का निस्तारण कराएं। कहा कि एक सप्ताह बाद फिर एक बैठक बुलाई जाए। आपत्तियों का अंतिम निस्तारण कराया जाए। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, एआईजी स्टॉम्प व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...