पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने वाले विधायक के सामने जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान बड़ी चुनौती है। शहर की प्रमुख समस्याओं में जलजमाव, ट्रैफिक अव्यवस्था, पार्किंग की कमी, कचरा प्रबंधन और ओवरब्रिज निर्माण प्रमुख हैं। शहर के कई बाजारों और मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति हर वर्ष बरसात के समय नारकीय हो जाती है। पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है और कई बार छोटी-छोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। नालों की सही तरीके से सफाई और निर्माण होने पर इस समस्या से राहत मिल सकती है। ट्रैफिक व्यवस्था भी पूर्णिया की बड़ी समस्या बन चुकी है। मुख्य बाजार क्षेत्रों में जाम आम बात है। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ठोस योजना बनाना नए विधायक की प्राथमिकता में रहन...