सहरसा, जुलाई 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के हृदयस्थल पर स्थित ऐतिहासिक संजय गांधी उद्यान (संजय पार्क) एक बार फिर अपने नए रूप और रौनक के साथ लौट आया है। कोसी आयुक्त कार्यालय के सामने लगभग छह से सात एकड़ क्षेत्र में फैला यह पार्क अब शहरवासियों के लिए न सिर्फ सैर-सपाटा का केंद्र बन चुका है, बल्कि बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी मनोरंजन व स्वास्थ्य का नया ठिकाना बन गया है। रात के समय पार्क की जगमगाती रोशनी और फव्वारों का नजारा लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। बच्चों के लिए झूलों की विस्तृत श्रृंखला, युवाओं के लिए ओपन जिम और जलप्रेमियों के लिए स्विमिंग पूल ने पार्क को पूरे जिले में विशेष बना दिया है। भीड़भाड़ को देखते हुए पार्क के पिछले हिस्से में अतिरिक्त गेट भी बनाया गया है। नवीन सुविधाओं से सजा संजय पार्क: जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकर...