मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के नये कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को योगदान दे दिया। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. बीएस राय ने बुके देकर उनका स्वागत किया। अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर, महासचिव डॉ. राघव कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. नीतेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. यूएन झा, डॉ. अविनेश कुमार, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. मोमिता बनर्जी, डॉ. अजय शरण, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. मिंटू कुमारी आदि ने नये कुलसचिव को बुके देकर अभिनंदन किया। कुलसचिव ने कहा कि उनकी तीन प्राथमिकताएं हैं, प्रशासनिक काम में तेजी, शैक्षिक सुधार और वित्तीय अनुशासन। इन तीनों काम को पूरी मुस्तैदी के साथ किया जायेगा। जो शिक्षक या कर्मचारी रिटायर कर रहे हैं, उन्हें समय प...