बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- नये माइनिंग अफसर ने पदभार संभाला शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के नये माइनिंग अफसर राजेश कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने पर माइनिंग अफसर ने कहा कि जिला का राजस्व बढ़ाना और माइनिंग में किये जा रहे चोरी को बंद करना उनकी प्राथमिकता होगी। बता दें कि करीब आठ माह से माइनिंग अफसर का पद रिक्त था। नालंदा के माइनिंग अफसर को शेखपुरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...